Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चित्रा ने जीती झंडा कुश्ती

रिपोर्ट..अभिषेक कुमार सक्सेना

कस्बा बरालोकपुर में किया गया था दंगल का आयोजन
दंगल में सैकड़ों पहलवानों ने दांवपेच आजमाएं

इटावा। सरेहर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरालोकपुर में ग्राम प्रधानपति मुस्ताक अली के द्वारा दंगल का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वप्रथम कुश्ती का शुभारंभ एसआई कर्री चौकी प्रभारी विवेक कुमार ने पहलवानों का हाथ मिलाकर बा एसआई काशिफ एसआई शिवपाल सिंह s.i. अरुण कुमार ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया आगरा फिरोजाबाद भरतपुर राजस्थान टूंडला मैनपुरी सहित कई जिलों से आए 100 से अधिक पहलवानों ने दांवपेच दिखाये दंगल देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी दंगल में कुछ महिला पहलवान भी थी सोनी कुमारी अयोध्या व प्रियंका मथुरा की हुई कुश्ती जिसमें सोनी कुमारी जीती श्याम मथुरा लखन आगरा हुई कुश्ती इसमें श्याम जीता रवि फिरोजाबाद नकुल नगला गुलाब दोनों की बराबर रही कुश्ती होशियार सिंह टूंडला केदार सिंह राजाखेड़ा राजस्थान जिसमें होशियार सिंह जीता वीके सिंह फैजाबाद देवेंद्र एटा जिसमें बीके सिंह जीता भूपेंद्र फैजाबाद जितेंद्र शिकोहाबाद इन दोनों में जितेंद्र जीता संजय सिरसागंज लव कुश फिरोजाबाद इन दोनों में लव कुश जीता प्रमोद कुमार आगरा विक्रम सिंह फैजाबाद इन दोनों में विक्रम सिंह जीता इस दंगल में 100 से अधिक पहलवान ने कुश्ती में भाग लिया और झंडा कुश्ती चित्रा भरतपुर ने 10000 हजार का झंडा जीता