
आलम.अंसारी
सीतापुर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे गौ रक्षा के तहत गौशाला योजना में ग्राम प्रधान अपनी जेबे भरने का काम कर रहे है ऐसा ही एक मामला लहरपुर तहसील क्षेत्र के कोरैया गंगादास में देखने को मिला जहाँ ग्राम प्रधान अम्बरीश कुमार ने गौशाला के लिए आई रकम से सिर्फ तारो की बाउंड्री करवा कर अन्य सारी रकम खुद डकार गए जिसमे की आज रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला प्रकाश में आया यहाँ गौशाला गायो में लगभग 1 दर्जन से भी अधिक गाये मरी हुई पाई गई जिनके कंकाल चील कौए व कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे जब इस बात की सूचना जब क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही को मिली तो वह तत्काल जिला मुख्यालय से मौके पर पहुँच गए विधायक ने मौके पर जब ऐसा मंजर देखा तो वह आग बबूला हो गए और तत्काल खण्ड विकास अधिकारी हरगॉव व उपजिलाधिकारी लहरपुर को सूचना देकर तत्काल मौके पर बुलाया और बताया कि जब डॉक्टरों का कहना है कि 192 गाय टेग की गई है जिनमे से सिर्फ 64 गाय मौके पर है अन्य गायो का कोई लेखा जोखा नही है और न ही कुछ पता चल रहा है जिस पर विधायक सुरेश राही कड़े निर्देश देते हुए कहा कि उक्त प्रकरण पर गम्भीरता से जाच कर तत्काल एफ आई आर दर्ज करने की कार्यवाही की जाए इस मामले में ग्राम प्रधान ने गायों की मौत होने का जिम्मेदार प्रशासन को ठहराया है वही जिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है