Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पनकी में जनता त्रस्त चोर चोरी में मस्त

रिपोर्ट.. सुनील वर्मा
कानपुर।शहर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही। ताजा मामला पनकी थानाक्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी का है जहाँ एक ही रात दो घरों में चोरी हो गई ।दोनों घरों में ताला लगा हुआ था ।आपको बतादे कि पनकी पुलिस रात में गश्त की बात करती नही थकती लेकिन क्षेत्र में हो रही चोरियां पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती दिख रही है। आपको बताते चलें कि दोनों ही घरों में ताला लगा हुआ था दोनों ही घर के परिवारीजन मौके पर नहीं थे ।सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है तभी घर के मालिक को फोन करके बताया । पुलिस को मामले की सूचना दी गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने आकर छानबीन की ।वह तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।पीड़ित दुर्गेश पाल के मुताबिक 30 हजार नकद ज्वेलरी और एलईडी आदि सामान चोर ले गए।