
रिपोर्ट...जय राजपूत
कानपुर।
कल्याणपुर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में नॉन फायर कुकिंग नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन का आयोजन किया गया ।जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया ।संयोजक के रूप में डॉ सुमन झा तथा डॉ पुष्पा यादव के प्रतिनिधित्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। निर्णायक समिति में प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह तथा आचार्य सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे ।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मटर पापड़ी, पानी के बताशे और रूह ऑफजा बनाकर मौजूद लोगों का मन मोह लिया इस दौरान महाविद्यालय के समस्त अध्यापक गण तथा कर्मचारियों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।प्रतियोगिता में बीए फैकेल्टी में दिव्यांजलि सिंह तथा वहीं अश्वनी मिश्रा, अश्विनी मिश्रा तथा पवन पोरवाल और शिवम बाजपेई तथा पूजा को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया तो वही बीएड फैकल्टी में छाया चतुर्वेदी एवं रत्नेश यादव ,आलोक प्रताप एवं सागर और प्रियंका साहू एवं पारुल पाठक को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए तो वही सांत्वना पुरस्कार सरस्वती गुप्ता एवं पियूष सिंह को दिया गया।