Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तालाब में पहुंचे मगरमच्छ को वन विभाग ने पकड़ा लोगों ने ली राहत की सांस

आलम.अंसारी 
 सीतापुर,शारदा सहायक नहर से तालाब में आये एक मगरमच्छ ने वन विभाग टीम के साथ कई दिन से लुक्का छिप्पी का खेल खेलरहा था वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में नाकाम साबित हो रही थी जिससे पूरे गांव में दहसत फैली थी। तालाब में करीब 15 दिनों से वन विभाग की टीम ने नजर बना रक्खी थी।आखिरकार आज बिसवां वन विभाग की व चहलरी घाट तथा लखनऊ से आई टीम ने दोपहर करीव 11बजे मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। आपको बताते चलें कि यू पी के सीतापुर बिसवां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम महिमापुर के कोटेदार मुशर्रफ के घर के सामने बने तालाब में करीब पन्द्रह दिन पहले मगरमच्छ शारदा सहायक नहर से निकल कर नाले के रास्ते से तालाब में घुस आया था। जिसे देखने के लिए प्रतिदिन हजारों लोगों का जमावड़ा लगा रहता था यह मगरमच्छ तालाब के अंदर पड़ी मछलियों को अपना शिकार बना कर अपनी भूख शांत कर रहा था और दिन में कई बार बाहर भी निकल कर बैठता था। जिसकी सूचना पर कई बार वन विभाग की टीम द्वारा जाल लगाकर पकड़ने का प्रयास भी किया गया परंतु उसे पकड़ पाने में असमर्थ रही जिससे ग्रामीणों को अपने परिवार व बच्चों को लेकर भय भी सता रहा था आखिरकार आज बिसवां वन विभाग रेंजर अभय कुमार मल्ल, अमित कटियार, विभागीय टीम के साथ पूर्व डिप्टी रेंजर सुरेश पाल सिंह, एवं अरुणिमा सिंह लखनऊ की टीम तथा चहलारी घाट के मल्लाहों द्वारा कई बार जाल डाला गया लेकिन वह निकल कर भाग जाता था।परंतु टीम की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 11:00 बजे उसे जाल में फंसा कर बाहर निकाल लिया गया और डी सी एम में लादकर चहलरी घाट ले जाकर छोड़ दिया गया वही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय पुलिस की टीम भी मौजूद रही