कानपुर ।नवाबगंज पुलिस को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।
आपको बता दें कि नवाबगंज क्षेत्र में बीते दिनों कई चोरियों हुई है।शातिर चोरों का गैंग लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहा था ।जिसके बाद सीओ स्वरूप नगर अजित सिंह के कुशल नेतृत्व में नवाबगंज एसएचओ दिलीप बिंद ने शातिरों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।आज मुखबिर से सूचना मिली कि केसा चौराहे पर शातिर चोर चोरी की योजना बना रहे हैं।जिस पर नवाब गंज पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए काकादेव निवासी शातिर चोर अमित कुशवाहा और पनकी निवासी अंकुर उर्फ धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।जबकि तीन शातिर भागने में सफल रहे।सीओ अजीत सिंह ने बताया कि चोरों की जामा तलाशी के दौरान 15 हजार 150 रुपये और एक्टिवा बरामद किया गया है।चोरों ने बीते दिनों कई चोरियां करना तथा चोरी के जेवर इत्यादि जगतनाथ ज्वेलर्स और ध्रुव ज्वेलर्स में बेचना स्वीकार किया है।ये शातिर चोर गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।इनके खिलाफ नवाबगंज और कल्यानपुर थाने में मुकदमे पंजिकृत है।इनकी गिरफ्तारी से अब आम जनता ने राहत की सांस ली है।गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी हरमीत सिंह ,नवाबगंज एसआई यशपाल सिंह,एसआई नितिन कुमार एसआई रविशंकर पांडे समेत कई पुलिस कर्मी रहे।