रिपोर्ट.. जय राजपूत
कानपुर।नौबस्ता थानाक्षेत्र में झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से फिर एक मासूम की जान चली गयी।वही स्वास्थ्य महकमे की कुम्भकर्णी नींद है कि खुलने का नाम नही ले रही।बड़ा सवाल है कि आखिर कब ऐसे झोलाछापों के खिलाफ सीएमओ महोदय कोई ठोस कार्यवाही करेंगे।
आपको बता दे कि कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के संजय गांधी नगर निवासी कुसुमा देवी के पांच पुत्रों और तीन पुत्रियों ने सबसे छोटा पुत्र 11 वर्षीय आकाश वर्मा को दो दिन पूर्व खेलते समय गिर गया था जिससे उसके पैर में चोट आ गयी थी।उसका इलाज इलाके के ही झोलाछाप धुनु पाल से चल रहा था।आरोप है कि आज झोलाछाप ने उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे मासूम के शरीर में जहर फैल गया और अस्पताल ले जाते समय मासूम ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।गुस्साए परिजनों ने शव को झोलाछाप की क्लिनिक के बाहर रखकर घण्टो हंगामा काटा।मौके का फायदा उठाकर झोलाछाप मौके से भाग निकला।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया ।परिजन झोलाछाप को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।वहीं पुलिस का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है और डॉक्टर धुनु पाल की गिरफ्तारी जल्द ही हो जाएगी।