Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गंदगी व मच्छर के प्रकोप से फैल रहीं बीमारियां, प्रशासन मौन

रिपोर्ट- मोहन गुप्ता
 फ़िरोज़ाबाद।थाना नारखी के ग्राम पंचायत रुधऊ पहाड़पुर के ग्राम नगला बीच मे जल भराव और गन्दगी के कारण मच्छरों का प्रकोप लोगो का जीना दुश्वार कर रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मच्छरों के प्रकोप को दूर करने के लिए ग्राम प्रधान एवं अन्य अधिकारियों से कहा गया किन्तु आज तक इस गंदगी और जल भराव का कोई निदान नही हुआ । जिसके कारण मच्छरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन मच्छरो के कारण काफी लोगो को बीमारियों का खुला न्यौता मिल रहा है। काफी लोग डेंगू,मलेरिया,बुखार आदि जैसी बीमारियो से पीड़ित है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मच्छरो को भगाने वाली दवा डीडीटी पाउडर का छिड़काव कराया जाये और गन्दगी एवं जल भराव की समस्या से निदान कराया जाए। ग्राम की जनता इस गन्दगी, जल भराव, और मच्छरो के कारण बहुत परेशान है। अवगत कराने पर भी किसी का भी इस ओर ध्यान नही है।