
आलम.अंसारी/सुफ़ियान खान
सीतापुर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने सोमवार देर शाम आयोजित बैठक में सभी एसडीएम वीडियो समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में पराली जलाने पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ वातावरण प्रभावित होता है बल्कि खेत पर भी पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है जहां एक और किसानों का मित्र कहा जाने वाला केंचुआ जल का समाप्त हो जाता है वही कोई जरूरी जीवाणु भी नष्ट हो जाते हैं उन्होंने कहा कि पराली से अत्यंत सामान्य प्रक्रिया द्वारा बहु उपयोगी जैविक खाद बनाई जा सकती है जो उत्पादन बढ़ाने में सहायक होगी जिलाधिकारी ने जनता से पराली जलाने की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील की है कहां कि कोई भी व्यक्ति सूचना संबंधित लेखपाल कानूनगो पंचायत सचिव खंड विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी या संबंधित थाने में भी दे सकता है पुलिस कंट्रोल रूम 112 एवं 100 के साथ साथ जिला इसे पर कंट्रोल रूम नंबर 0586 2-245753 पर भी सूचना दे सकते हैं जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसी किसी भी सूचना पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा