Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर निगम की लापरवाही से गैस चैम्बर बनता जा रहा कानपुर

रिपोर्ट...जय राजपूत 
कानपुर ।शहर गैस चैम्बर बनता जा रहा है।हवाओं में जहर की मात्रा AQI 465 पहुँच चुका है।लेकिन कानपुर नगर निगम है कि सुधरने का नाम नही ले रहा । वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से नगर निगम कर्मी कूड़े में आग लगाकर अपने कार्यो से इतिश्री कर लेते हैं।जबकि आप देख सकते हैं कि बगल में ही ट्रांसफार्मर रखा है जिससे बड़ी दुर्घटना होने से भी इंकार नही किया जा सकता।ये वीडियो कानपुर के फजलगंज के गड़रियन पुरवा इलाके का है जिसमे आग लगाई गई है जबकि इस वक्त भारत के तमाम जिले और प्रदेश खतरनाक प्रदूषण की चपेट में है।जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कूड़े और पुआल जैसी चीजों के जलाने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों से भागता नजर आ रहा है। आपको बतादे कि विश्व वायु प्रदूषण की रैंकिंग में कानपुर तीसरे स्थान पर पहुँच चुका है। यानि कि कानपुर की हवा जिसमें हम साँस ले रहे प्रदूषण के मामले में विश्व में तीसरा स्थान पर है। मानक से कई गुना प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है।खास तौर पर इससे शिकार बच्चे और बूढे होते हैं ।लेकिन फर्क किसको पड़ता हैं।बड़ा सवाल ये है कि कब ऐसे लापरवाह कर्मियों पर कार्यवाही होगी।