Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एडीजी ने किया यातायात माह का शुभारंभ

रिपोर्ट..जय राजपूत
 कानपुर।ट्रैफिक पुलिस लाइन में आज यातायात माह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीजी प्रेम प्रकाश व विशिष्ट अतिथि आईजी मोहित अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर यातायात माह का शुभारंभ किया। एडीजी प्रेम प्रकाश को फूलों का गुलदस्ता देकर एसएसपी अनंत देव तिवारी ने स्वागत किया। तो वही पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने आईजी मोहित अग्रवाल को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि यातायात माह नवंबर में जनता को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।यातायात नियमो का सभी को पालन करना चाहिए। यातायात नियम जनता के हितों के लिए होते हैं। आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए ट्रैफिक विभाग प्रतिदिन प्रयास करता है कि शहर की जनता को जाम का सामना ना करना पड़े। लेकिन लोगों में यातायात नियमों को नियम तोड़ने की होड़ लगी रहती है। यातायात नियम तोड़कर आम आदमी सोचता है की हमने किला फतेह कर लिया।जिसका नतीजा उनको इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है कहीं कोई अपनी जान से हाथ होता है तो कहीं जुर्माना देना पड़ता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने कहा ट्राफिक नियमों का सभी को पालन करना चाहिए यह जनता के हितार्थ होते हैं। लेकिन जब कोई हादसा होता है तब जनता को समझ में आता है। कि अगर हम ऐसा करते तो परेशानी का सामना ना करना पढ़ता। इस दौरान मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार, एसपी रवीना त्यागी, टीआई अनिल सिंह, राजवीर सिंह सुरेंद्र विक्रम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।