Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खून से लाल हुई सिंह पुर की धरती

रिपोर्ट..जय राजपूत 
कानपुर।बिठूर थानाक्षेत्र के सिंह पुर इलाके की धरती आज खून से लाल हो गयी।कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन लगने वाले मांस और मदिरा के मेले में हजारों बकरे और लाखों मुर्गे इंसानों की ख्वाहिशों की भेंट चढ़ गए। 

आपको बता दे कि बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी बिठूर थानाक्षेत्र के सिंहपुर में बड़े बहु भाग में कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन खुलेआम मांस और मदिरा का बड़ा मेला लगा।जिसके हजारों की तादात में लोग शामिल हुए हैं।एक दिन पहले कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले लोग दूसरे दिन इस मेले की शोभा बढ़ाते नजर आए ।मेले में जगह जगह लोग हंडियां चढ़ा कर मीट पकाते और खाते नजर आए।खुले आम कच्ची और पक्की शराब बिकती है।बड़ी बात ये है कि इस मेले की सुरक्षा व्यवस्था की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस निभाती है।मेले में खुलेआम बिना मेडिकल और जरूरी कागजातों के लाखो बकरे और मुर्गे काटे गए हैं जिससे सिंह पुर की धरती खून से लाल हो गयी। लेकिन पुलिस प्रशासन देख कर भी अनजान बना रहा । वही मेले में जुएं के फड़ भी लगते हैं। गौरतलब है कि अक्सर ज्यादा और कच्ची शराब पीने के कारण लोगो के मरने की भी खबरें मीडिया की शुर्खियाँ बनती है बावजूद इसके पुलिस प्रसाशन के कानों में जूं तक नही रेंगती।इस बार भी एक युवक की जान कच्ची शराब ने ले ली लेकिन पुलिस बजाय कार्यवाही के मामले से पल्ला झाड़ती नजर आयी। सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम शराब पीने पर प्रतिबंध होने के बावजूद यहां सब कुछ खुलेआम हो रहा है और तो और बिना मेडिकल और खुले में बकरे और मुर्गे काटने पर प्रतिबंध होने के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बन कर तमाशा देखना सवाल खड़े करता है।