Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसपी सिटी ने नव युवकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

रिपोर्ट- मोहन गुप्ता
जाटवपुरी नेशनल हाईवे पर एसपी सिटी ने रूकवाया अपना वाहन
कान में ईयर फोन लगाये एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रूकवाया
कराया चालान-पढ़ाया यातायात का पाठ-कहा करें यातायात नियमों का पालन
 फिरोजाबाद। शह के जाटवपुरी नेशनल हाईवे पर उस वक्त यकायक लोगों के कदम रूक गये, जब एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने अपना वाहन रोक एक बाइक को रोक लिया, उनसे पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही उसका चालान करवाते हुये यातायात का पाठ भी पढ़ाया विस्तार से बात करें तो एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह सिविल लाइन से वापिस अपने वाहन द्वारा लौट रहे थे। इसी दौरान शहर के जाटवपुरी नेशनल हाईवे पर जब उन्होंने एक बाइक पर तीन लोग सवार देखे और उस पर भी कानों में ईयर फोन, तो रहा नहीं गया। उन्होंने अपना वाहन रूकवाते हुये उक्त तीनों बाइक सवार को रोक लिया। इतना ही नहीं उन्होंने उनका चालान करवाते हुये आगे से तीन सवारी न चलने और ईयर फोन का प्रयोग बाइक चलाते समय न करने की हिदायत देते हुये जाने दिया ।