हरगांव जैसे कस्बो मे ओवर लोड गन्ने के ट्रक व बैगास के ट्रको , ट्रालियो पर कोई रोकटोक नही है।
सीतापुर हरगांव यातायात माह शहरो में जुर्माना लगाकर भले ही मनाया जा रहा हो लेकिन हरगांव जैसे कस्बो मे ओवर लोड गन्ने के ट्रक व बैगास के ट्रको , ट्रालियो पर कोई रोकटोक नही है।
परिमाम स्वरुप भूसी का एक ट्रक( पहाडरुपी) बिडला इण्टर कालेज के निकट नहर मार्ग पर पलट गया ,पूरी नहर बैगास से पट गई। शुक्र है कि यह हादसा कालेज समय में नही हुआ वर्ना सैकडो बच्चो का आवागमन रहता है ।