इटावा ।फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के भरथना रोड स्थित ग्राम मानेपुरा में रामसेवक पाल के घर पर काला सांप निकलने से मचा हड़कंप ।
100 डायल ने सूचना पर्यावरण एवं वन्यजीव के क्षेत्र में काम कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को दी। उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। स्कॉन टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित सांप को पकड़ा जा सका। एक ग्रामीण ने बताया कि उसने अपने जीवन में इतना बड़ा भारी भरकम काला सांप नहीं देखा। वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि यह स्पेक्टकिल कोबरा है जिसे लोग काला सांप भी कहते है।
कोबरा को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया ।