
कानपुर नगर, पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के दिन शराब की दुकानें बंद कराने की मांग पर अमल न होने से प्रदेश व शहर की आवाम, सामाजिक संगठन नाराज़ है उसी नाराज़गी को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने कानपुर नगर के सांसद एवं उ०प्र० के पूर्व कैबिनेट मंत्री, जनाब सत्यदेव पचौरी का उनके आवास पर घेराव कर नाराज़गी जताई साथ ही इसी से सम्बंधित ज्ञापन भी प्रेषित किया व कानपुर नगर में ईद मिलादुंनबी के दिन शराब की दुकानें बंद कराने का खास अनुरोध किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारियों ने कानपुर नगर सांसद एवं उ०प्र० के पूर्व कैबिनेट मंत्री को बताया कि ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकाने बंद कराने की मांग ग्रुप कई वर्षों से कर रहा है, इसी सम्बंध मे मुख्यमंत्री जी के नाम कई सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजे जा चुकें है पिछले वर्ष आपसे भी इसी विषय पर एक प्रतिनिधि मंडल मिला था लेकिन उस पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। घेराव व ज्ञापन मे मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, सरदार जसप्रीत सिंह, विक्की राजपूत, डा० निसार अहमद, हाफिज़ शहादत हुसैन, हबीब खान बरकाती, इज़हार सिद्दीकी, मौलाना दिलदार हुसैन, मुन्ना अंसारी, हाफिज़ बाबर आलम, राजा अली, मानिश अली, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, मोहम्मद इस्लाम चिश्ती, मोहम्मद आसिफ खान, एजाज़ रशीद, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद काशिफ खान थे।