
रिपोर्ट...मोहन गुप्ता
फ़िरोज़ाबाद।उत्तर प्रदेश जनपद फ़िरोज़ाबाद में कल हुई रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ,मौके से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी किया बरामद ,गौरतलब है कि बस चालक द्वारा कार सवार यूबको को साइड ना देने पर झगड़ा हुआ था ,जिसके चलते मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था ,फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है ।
घटना फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज के पास टोल टैक्स की है जहाँ कल दोपहर फ़िरोज़ाबाद में बस चालक द्वारा कार सवार यूबको को साइड ना दिए जाने पर मारपीट की गई ,उसके बाद आरोपी युबक द्वारा अपने कुछ साथियो के साथ मिलकर फिर से बस चालक के साथ झगड़ा किया गया ,जिसके बाद यात्रियों ने आरोपियों की पिटाई कर दी ,अपनी पिटाई से बौखलाए यूबको द्वारा बस को सिरसागंज टोल टैक्स के पास रोक कर चालक पर फायरिंग कर दी ,जिससे बह घयाल हो गया ,आज पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है मौके से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हुआ है ।