
हरगाँव। पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देश पर वारंटियों व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में आज हरगाँव पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेजा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मदनापुर निवासी जयराम पुत्र छोटे लाल को मु.अ.सं.435/19 धारा 436,323,504 में वांछित चल रहा था जिसे उपनिरीक्षक भरत लाल अपने हमराही महेन्द्र सिंह,अवधेश यादव ने उसे नयागांव फीरोजपुर की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसे संबंधित न्यायालय के सुपुर्द किया गया ।