
रिपोर्ट...जय राजपूत
कानपुर नगर । जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्र्तगत ‘‘फाइलेरिया उन्मूलन’’ बैठक सम्पन्न हुई। उन्होनें जनपद में फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 नवम्बर,19 से 10 दिसम्बर,2019 तक संचालित किये जाने हेतु शिक्षा विभाग,पंचायतीराज विभाग,समाज कल्याण विभाग एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों को आपस मे समन्वय करके कार्यक्रम को सफलातपूर्वक संचालित कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।
उन्होनें एमडीए के दौरान विभाग के सभी कर्मचारियों को फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन करने हेतु प्ररित किये जाने की बात करते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करवाया जाए तथा फाइलेरिया संबधित जानकारी बच्चों को दिलाये जाने तथा शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा रैली का आयोजन कराये जाने की भी बात कही। उन्होेने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम सभा के माध्यम से जनसमुदाय को एमडीए कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराये जाने हेतु गोष्ठी का आयोजन कराये जाने के निर्देश दियें।
बैठक में डा0आर0एन0सिंह ने बताया कि फाइलेरिया रोग मच्छर के संक्रमण से होता है।इस रोग के मुख्य लक्षण बंक्रोफटियन फाइलेरिया में सूजन,पूरे पैर,हाथ अडंकोश में हो जाते है। फाइलेरिया रोग के नियंत्रण हेतु डीईसी तथा एल्बेन्डाजोल दवा लिया जाना आवश्यक है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0आरसी कटियार आदि उपस्थित रहें ।