रिपोर्ट... अभिषेक सक्सेना
इटावा।थानाध्यक्ष चौबिया जीवाराम यादव ने मैं फोर्स के चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी बैंकों व पोस्ट ऑफिस सहकारी बैंक की चेकिंग की उन्होंने पूर्वांचल बैंक व इलाहाबाद बैंक चौपुला भारतीय स्टेट बैंक ब सहकारी बैंक बरा लोकपुर व बीना में स्थित बैंक में निरीक्षण किया उन्होंने बैंक शाखाओं के मैनेजर से मुलाकात कर समय से खोलने ब बंद करने को कहा इस दौरान उन्होंने बैंक में आए खाताधारकों से बातचीत कर उनसे कहा अपने खाते की गोपनीय जानकारी किसी को मत दें और सावधान रहें बैंक में आए बाइक सवार खाताधारकों को उन्होंने हेलमेट लगाने को कहा वाहनों को साइड से खड़ा करे जिससे इटावा फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लगने की स्थिति पैदा ना हो इसके साथ आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर चेकिंग अभियान चलाया