Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला

पजाबं सिह,
 चंडीगढ़(पचंकुला)। देर शाम बरावाला की स्थित अनाज मंडी के पास बुजुर्ग पर एक सांड ने हमला कर घायल कर दिया और गंभीर रुप घायल हो गया। जानकारी के अनुसार घायल रामजी लाल ने बताया कि वह गांव उगला बराड़ा के रहने वाला हैं। बरवाला में जानकार के घर शादी मेंं शामिल होने के लिए जा रहा था कि शाम 6 बजे बरवाला स्थित अनाज मंडी के पास बस से उतरा और सामने से सांड ने हमला कर दिया। साइकिल पर जा रहे एक व्यक्ति ने सांड से बचाया। उपचार के लिए सैक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल पहुंचाया।