
रिपोर्ट..जय राजपूत
कानपुर।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सरकारी मुलाजिमो को संयम और शालीनता का पाठ पढ़ा रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी है कि सुधरने का नाम ही नही ले रहे।ताजा मामला कानपुर आरटीओ कार्यालय के आर आई ललित वर्मा से जुड़ा है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे आर आई ललित वर्मा आरटीओ कार्यालय आये हुए एक आवेदक को कानून का पुतला जैसे शब्दों से सम्बोधित करते हुए अभद्रता कर रहे हैं।वही दूसरे वीडियो में उसी आवेदक को 5 बजे के बाद आकर बात करने को बोल रहे हैं।बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब विभागीय अधिकारी योगी जी की पाठशाला के संयम और शालीनता जैसे शब्दों को आत्मसात करेंगे और कब आम जनता से बात करने का इनको सलीका आ पायेगा।आवेदक को 5 बजे के बाद क्यों बुलाया जा रहा ये भी बड़ा प्रश्न है जबकि 5 बजे विभागीय कार्यालय बन्द होने का समय है।