
आलम.अंसारी
सीतापुर के नैमिषारण्य में प्राचीन हनुमानगढ़ी स्थित कथा प्रांगण व महायज्ञ स्थल पर आज से शुरू श्री हनुमत महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के शुभारम्भ अवसर पर पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कथा का रसपान किया वही कार्यक्रम संयोजक हनुमानगढ़ी के महन्त बजरंग दास ने कैबिनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। इनके साथ मौजूद मिश्रिख सांसद अशोक रावत, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव व अन्य भाजपा नेता भी कथा का रसपान करने पहुंचे
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हनुमानगढ़ी में शुरू हुई भव्य भागवत कथा को सुनने से सभी के कष्टो का हरण हो जायेगा सुख समृद्धि आयेगी। ऐसा भव्य समारोह पूरे भारत में कम ही देखने को मिलता है इसमें जनमानस में बडा उल्लास है श्रृद्धालु हनुमानगढ़ी की तरफ उत्तर-प्रदेश, सीतापुर से भागे चले आ रहे है। जैसा कि महन्त बजरंगदास ने बताया है कि इसके श्रवण से भक्तो के पुराने सभी जन्मो के कष्टो का नाश होगा और सच्चे मन से कथा सुनने वालो को हनुमान जी जरूर दर्शन देगें। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूछे गये सवाल में ‘‘मौलाना मदनी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है वह समझ से परे है इस पर पुर्नविचार के लिये मीटिंग करेगें’’ तो इस पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अभी वह देख ले फिर बतायेगे