
रिपोर्ट-मोहन गुप्ता
जैन मंदिर से हुई थी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी
मूर्तियों सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना पचोखरा क्षेत्र के पमारी गांव में जैन मंदिर से कल भगवान महावीर जी एवं पार्श्वनाथ भगवान की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई थी शाम लगभग 7:00 बजे आटा मिल बंबा पुलिया से अभियुक्त जयपाल पुत्र श्री शेर सिंह निवासी पमारी को थाना पचोखरा के प्रभारी ने अपनी मयटीम के साथ गिरफ्तार किया।

गया उसका एक साथी भागने में सफल रहा पुलिस प्रशासन दूसरे अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास कर रही है गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास अष्टधातु
मूर्ति भी बरामद हुई है ।