
रिपोर्ट..आलम.अंसारी / मुकेश कुमार वर्मा
हरगाँव। अयोध्या के राजा दशरथ से उनके दोनों पुत्रों राम लक्ष्मण को यज्ञ की सुरक्षा हेतु विश्वामित्र ने मांग कर यज्ञ की सुरक्षा हेतु ले गये तथा राक्षसों को राम लक्ष्मण ने मारकर यज्ञ की सुरक्षा की ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव में कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर रामलीला मंच पर महर्षि विश्वामित्र राक्षसों से अपने आश्रम पर यज्ञ की रक्षा हेतु अयोध्या के राजा दशरथ के पास उनके दोनों पुत्रों राम लक्ष्मण को मांगकर ले गये ।जहां पर राम लक्ष्मण ने राक्षसों को मारकर यज्ञ को सकुशल संपन्न कराया ।इस अवसर पर मेला प्रभारी धनंजय सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ,नगर पंचायत हरगाँव के चेयरमैन गफ्फार खां,अधिशाषी अधिकारी अरविंद सिंह,मुकश राय, हरी शंकर मिश्र आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।