Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर में हुई रिक्शेवाला मूवी की शूटिंग

रिपोर्ट ..जय राजपूत
कानपुर। बॉलीवुड के उभरते हुए निर्माता निर्देशक धीरज सिंह कानपुर और उन्नाव में अपनी दो शार्ट फिल्मों की शूटिंग की।आपको बता दे कि धीरज सिंह हंसी मजाक से भरी  फिल्म बना कर अपने निर्देशन का लोहा मनवा चुके हैं।फिल्म की स्टार कास्ट के साथ उन्होंने कानपुर के कई लोकेशन पर शूटिंग की। उनकी पहली शार्ट फिल्म रिक्शेवाला की शूटिंग गंगा बैराज, बिठूर एवं नई सड़क पर हुई इस दौरान फिल्म अभिनेत्री आयरा शर्मा, उमेश शुक्ला जो रिक्शेवाला के मुख्य किरदार में है। उमेश शुक्ला ने आयुष्मान खुराना कि बाला फिल्म में उनके नाना का भी रोल किया है। जो बहुत पसंद किया गया। इस फिल्म में भी आयरा शर्मा हीरोइन है। उनके साथ हरीश, मैडी, सम्राट की भी अहम भूमिका है। इन दिनों ही मेल कलाकारों ने लखनऊ भारतेंदु नाट्य विद्यालय एक्टिंग का कोर्स किया है। फिल्म में मुंबई के कलाकार इरशाद भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म निर्माण के दौरान कलाकारों ने कानपुर के लोगों से खुलकर बातचीत की। यहां के लोगों का स्वभाव कलाकारों को खूब भाया। वही सूटिंग के दौरान आयरा शर्मा ने बताया कि 4 दिसंबर को पालिका स्टेडियम में हो रहे स्पोर्ट टूरिज्म इंडिया और सपोर्ट फाउण्डेशन के समापन मैच में वह शिरकत करेंगी।