Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इटावा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट...अभिषेक सक्सेना
इटावा महोत्सव के तत्वावधान में प्रदर्शनी पंडाल  में आयोजित भव्य कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का शुभारंभ कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाले  सदर विधायक सरिता भदौरिया ,जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे , ब्लॉकप्रमुख महेवा अशोक चौबे,पूर्व ब्लॉकप्रमुख महेवा , मंजुला दुबे व कार्यकम संयोजक डॉ ज्योति वर्मा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा सुंदर अल्पना ,अद्वितीय पोस्टर स्लोगन के साथ,विविध वेशभूषा तथा नृत्य नाटिका द्वारा उत्तम प्रदर्शन किया गया।महोत्सव की शोभा बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।सुंदर नृत्य के द्वारा बच्चियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार प्रमाण पत्र और मैडल वितरित किये गए।कार्यक्रम में विविध वेशभूषा प्रदर्शन में लगभग 45 प्रतिभागियों, स्लोगन सहित पोस्टर बनाओ में  लगभग 65 प्रतिभागियों, समूह नृत्य में 400 के लगभग प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।एन सी सी की 40 बच्चो की टीम की भी प्रतिभागिता रही।कार्यक्रम का कुशल संचालन बेटी जागृति द्वारा किया गया।आज के इस कार्यक्रम में कार्यक्रम की व्यस्थापक एडवोकेट प्रिया वर्मा,एडवोकेट सूर्यदेवसिंह कुशवाह ,एडवोकेट अश्विनी कुमार,अशोक यादव ,सुधा राजपूत,,मुनिराज ,आँचल,शुभेन्द्र,शिवानी,अमन,वंदना,सुप्रीति,मोहिंनी,उपस्थित रहे।कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ कल्पना वशिष्ठ,डॉ ऊष्मा मिश्रा, साक्षी ठाकुर उपस्थित रहे।