Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हनुमान मंदिर में सिलेंडर फटने से लगी आग

रिपोर्ट…समीर  मोहम्मद 
डायल 100 की मदद से भीषण आग पर पाया गया काबू 
अछल्दा ।औरैया कस्बा अछल्दा के पुराना  अछल्दा के सामने हनुमान मंदिर में रखा गैस सिलेंडर फटा गैस सिलेंडर फटने हुआ जोर दार धमाका धमाका होने से मन्दिर की दोनों तरफ की दीवार हुई ध्वस्त ।
पी आर बी संख्या 1392 पर तैनात आरक्षी चालक गोबिंद प्रताप सिंह कांस्टेबल अजय कुमार ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए जलती हुई आग में कूदे पी आर वी में रखा फायर एक्युमेंट से नही बुझी आग
अपनी सूज बूझ से कांस्टेबल अजय कुमार ने भींगे बोरा को सिलेंडर मुँह पर डाल कर आग पर पाया काबू घटना स्थल पर नही दिखी थाना अछल्दा की पुलिस आग बुझने के बाद में आई बिधूना से दमकल विभाग की गाड़ी । यह घटना थाना अछल्दा के कस्वा पुराना अछल्दा के पास हनुमान मंदिर की है