
रिपोर्ट..संदीपकुमार
औरैया। एण्टी रोमियो अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुनीति के निर्देशन में आज जनपद औरैया के थाना अछल्दा के कस्बा में एण्टी रोमियो का व्यापक अभियान चलाया गया।
वही आज एस आई लालबहादुर यादव एस आई पूनम यादव ने अपनी एंटी रोमियो टीम के साथ नगर में स्थित श्री राममेमोरियल इंटर कालेज नेविलगंज अछल्दा में बालक और बालिकाओं को 112,1090 हेल्प लाइन के बारे में समझाते एस आई लालबहादुर यादव एस आई पूनम यादव ।
बीओ।आप को बता दे थाना अछल्दा की समस्त एण्टी रोमियो टीमों द्वारा समस्त थाना क्षेत्र के विद्यालयों के आस-पास, बाजार, रेलवे स्टेशन, पार्क व विभिन्न कोचिंग संस्थानों आदि के आसपास आवारागर्दी कर रहे कई नवयुवक/युवतियों को ऐसा न करने तथा कानूनी प्रावधानो 112,1090 आदि से अवगत कराया गया।