Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नोडल अधिकारी ने चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्याएं


आलम.अंसारी

सीतापुर। शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी खैराबाद विकास खण्ड के रहीमाबाद पहुंची जहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं वही ग्रामीणों से अपील की कि वह अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करें तभी समाज आगे बढ़ सकता है। बिजली का बिल समय से जमा करने की अपील करते हुये उन्होंने कहा कि सरकार अपने संसाधनों से लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत रहती है परन्तु समय से बिल न जमा करने से विद्युत खरीदनें में सक्षम नही हो पायेंगी, जिससे आने वाले समय में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने ग्राम प्रधान से ऐसे लोगों को चिन्हित करनें को कहा। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर एवं खण्ड विकास अधिकारी खैराबाद को निर्देश दिये कि एक कैम्प आयोजित कराकर सभी विभागों की योजनाओं विषय में लोगों को बतायें एवं लाभान्वित करें। वरासत के एक मामले में 06 माह से वरासत न होने की शिकायत पर लेखपाल का स्पष्टीकरण लेते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। चौपाल के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक द्वारा समय से टीका करण कराये जाने का अनुरोध भी किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने खाद्य एवं रसद विभाग की योजनाओं की जानकारी दी तथा ग्रामीणों को अवगत कराया कि जिन्हें उज्जवला कनेक्शन प्राप्त हो गया है उन्हें मिट्टी का तेल नही दिया जायेगा। कृषि विभाग के अधिकारियों ने फसल अवशेष जलाने से हानियों के विषय में लोगों को जानकारी दी नोडल अधिकारी ने दस पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क कम्बल भी वितरित किये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, उपजिलाधिकारी सदर अमित कुमार भट्ट ,व संजय यादव तहसीलदार सदर सहित संबंधित अधिकारी व सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे