
श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति परिवार के तत्वाधान में गंगा कटरी में बाटी चोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे शहर के तमाम पत्रकारों ने शिरकत की।खुले मैदान में हुए इस कार्यक्रम के दौरान कोई पत्रकार बाटी बनाते नजर आया तो कोई सलाद काटते हुए दिखा।कोई चोखा बना रहा था तो कोई बाटियों को पकाता हुआ दिखाई दिया।कार्यक्रम आयोजन में पत्रकार अंकित चौधरी की भूमिका बेहद अहम रही।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार और संगठन के राष्ट्रीय संयोजक नीरज तिवारी ने सभी पत्रकार बन्धुओ को क्रिसमस डे की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी एकता मजबूत होती है तो वही सभी एक दूसरे से मिल भी लेते हैं।वही वरिष्ट पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला ने कहाकि आपसी एकता और भाई चारे के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी है ।इस दौरान वरिष्ट पत्रकार राहुल पांडे,सुनील कश्यप,सुनील वर्मा,अमित राजपूत ,अयाज सिद्दीकी,कमलेश फाइटर,अंकित चौधरी, निखिल शुक्ला,दुर्गेश मिश्रा,धर्मवीर,मोनू वर्मा,संजीव कुमार,जय राजपूत,डीके राजपूत,पिंटू ,प्रशांत आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे।