Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सर्दी में ठिठुरते लोगों को डीएम ने पहुंचाया रैलनबसेरा

कानपुर नगर, भीषण सर्दी में सडकों पर ठिठुर रहे लोगों ने कानपुर के जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने रैन बसेरो में पहुंचाया। उन्होने शहर के विभिन्न रैन बसेरो का औचक निरीक्षण भी किया। 
 जिलाधिकारी ने घण्टाघर पहुंच कर सडक किनारे सो रहे लोगों को उठा कर रैन बसेरों में वाहनो से भेजा और साथ चल रहे अपन नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त जोन में नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाकर सडक किनारे सो रहे लोगों को प्रेरित कर उन्हे रैन बसेरों में रात्रि में सोने के लिए भेजा जाये। उन्होने कहा कि किसी भी स्थिति में खुले में कोई भी न सोए इसबात का विशेष ध्यान रखा जाये। सभी चैराहे, रैन बसेरो में अलाव की व्यवस्था में कोई कमी न रहने पाऐ। जिलाधिकारी ने परमट, भैरोघाट तथा सरसैया घाट रैन बसेरे का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाये जैसे गददे, रजाई, पेयजल, शौचालय तथा अन्य व्यवस्थाओं को पूरा कराने के निर्देष दिऐ। निरीक्षण के दौरान एसएसपी अनन्त देव, अपन नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी सदर उपस्थित रहे।