Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीतापुर पुलिस अधीक्षक की पहल गरीब विकलांग व असहाय लोगों को वितरित किया रजाई

 आलम.अंसारी

सीतापुर ।कड़ाके की ठंड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा एक नई पहल की गई जहां इमलिया सुल्तानपुर थाना प्रांगण में गरीब मजलूम विकलांग व असहाय लोगों को वितरित किया रजाई लोगों में दौड़ी खुशी की लहर 
आपको बताते चलें ताजा मामला यूपी के सीतापुर थाना इमलिया सुल्तानपुर थाना परिसर का है जहां पर आज सीतापुर पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार द्वारा एक नई पहल की गई जहां पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब विकलांग मजलूम व असहाय लोगों को चिन्हित कर 100 से अधिक लोगों को रजाई वितरण का कार्यक्रम किया गया  साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि रात्रि गश्त के समय कोई भी गरीब असहाय मजलूम व्यक्ति ठंड से ठिठुर रहा है तो उसे रजाई व कंबल देकर उसका सहयोग करें ताकि कोई भी व्यक्ति दैवीय आपदा का शिकार ना हो जिससे गरीब बच्चे व बुजुर्गों की मदद की जा सके वहीं पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार द्वारा आरक्षियों के साथ खेल मैदान में खेल भी खेला गया इस रजाई वितरण कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर सी दौड़ गई है वही लोग सीतापुर पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार की भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आए