
रिपोर्ट... अभिषेक सक्सेना
इटावा। जनपद के ताखा तहसील क्षेत्र के थाना चौबिया के अंतर्गत एक गांव में विवाहिता महिला के साथ गांव के ही 2 युवकों ने जबरन महिला के साथ
छेड़खानी कर दी। महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर महिला का देवर पहुंच गया जिसने मौके पर एक युवक को पकड़ लिया लेकिन दूसरे युवक ने उसके ऊपर हमला कर दोनों युवक मौके से फरार हो गए।पीड़ित महिला परिजनों के साथ थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
लेकिन तब तक गांव में मौजूद आरोपियों को भनक लग गई और वह फरार हो गए। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला का मेडिकल चेकअप कराया गया है। महिला की लिखित रिपोर्ट आधार पर 2 लोगों के खिलाफ 354 छेड़छाड़ व 506 मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपित युवकों की तलाश की जा रही है।