
रिपोर्ट...अभिषेक सक्सेना
इटावा। मंडलीय स्तर पर गठित चार सदस्यीय उड़नदस्ते ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की रैंडम जांच की। इसमें बच्चों को वितरण के लिए आए जूते मोजे बोरे में बंद मिले। छात्र संख्या के सापेक्ष वितरण के लिए आई सामग्री भी अधिक मात्रा में मिली।
निरीक्षण रिपोर्ट मिलते ही बीएसए अजय कुमार सिंह ने दो प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बीएसए ने बताया कि मंडलीय टीम ने 29 एवं 30 दिसंबर को जिले के 6 विकास खंडों के 23 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कुनैरा दोनों ही एक ही परिसर में संचालित हैं। प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 128 के सापेक्ष स्कूल बैग एवं जूता मोजा का वितरण शत प्रतिशत दर्शाया गया है। प्रधानाध्यापक के कक्ष में कई बोरों में लगभग 250 से अधिक जूते-मोजा एवं स्कूल बैग लगभग 10 यूनिफार्म, कुछ स्वेटर तथा पाठ्यपुस्तकें रखे हुए मिले।
प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार ने बताया कि यह सामग्री विगत वर्ष की है। जांच टीम ने पाया कि विगत वर्षों एवं इस वर्ष अधिक पंजीकृत छात्र संख्या दिखाने हुए सामग्री प्राप्त की गई। इसका वितरण नहीं हो सका। एमडीएम पंजिका में 95 से 98 बच्चे मिले। भौतिक उपस्थिति में केवल 36 बच्चे ही मिले। शिक्षामित्र ने टीम के बताया कि खाद्यान्न एवं कन्वर्जन कास्ट का पैसा आपस में बांट लिया जाता है। मंडलीय टीम की संस्तुति पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार को निलंबित कर दिया। शिक्षा मित्र संजू यादव का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोक दिया।
बसरेहर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय दतावली के निरीक्षण के दौरान पंजीकृत 172 छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत जूते मोजे एवं स्कूल बैग का वितरण होना बताया गया। छात्रों से जानकारी करने पर पता चला कि कक्षा 1 में किसी छात्र को जूता मोजा नहीं मिले। कक्षा 2 एवं 3 छात्रों ने भी यही जानकारी दी। विद्यालय के एक कक्ष में 100 से अधिक जूता मोजा रखे मिले। इसके संबंध में प्रधानाध्यापक कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। बीएसए ने प्रधानाध्यापक नृपेंद्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दतावली के लिए खंड शिक्षा अधिकारी चकरनगर दिग्विजय सिंह एवं कुनैरा के लिए खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी को जांच अधिकारी नामित किया गया