Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यू एम पावर से प्रभावित किसानों के आंदोलन में कूदे जिला पंचायत अध्यक्ष

समीर मोहम्मद

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा किसानों का हक दिलाकर दम लूँगा
 कंचौसी/औरैया
यू एम पॉवर से प्रभावित किसानों का गुस्सा अब सातवे आसमान पर पहुंच चुका है।परियोजना से तंग किसान पूरी तरह आंदोलनरत हो चुके है,किसान पूर्ण तरीके से अपने परिवार सहित परियोजना के खिलाफ अपनी जंग को छेड़ चुके है।किसानों के पक्ष में औरैया जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने खुला समर्थन देकर सैकड़ो किसानों को परियोजना परिसर में संबोधित करते हुए सीधे कहा कि किसानों के साथ धोखे बाजी चाल फरेबी बर्दाश्त नही की जाएगी किसानों का पक्ष रखते हुए बोले जिला पंचायत अध्यक्ष कि यू एम पॉवर के अधिकारियों ने वादा खिलाफी कर किसानों के साथ छल किया है। और उनकी जमीने औने पौने दामो में लिखाकर उनको भूमि हीन कर परिवारों को भुखमरी के कगार पर पहुंचाकर उनको मानसिक प्रताड़ना देकर प्रताड़ित किया जा रहा है।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा यू एम पॉवर की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।जब तक वायदे के अनुसार आज के सर्किल रेट के अनुसार जब तक भुगतान नही होगा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी नही मिलेगी तब तक परियोजना के अधिकारी कार्य को आंगे बढाने की हिम्मत न जुटाए नही तो परियोजना को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के समय वोट मांगते समय नेताओ द्वारा वायदा किये गए थे जीत कर आने पर किसानों के हक दिलाने की बात कही गयी थी लेकिन अब वो नेता किसानों से दूर भाग रहे थे।उन्होंने किसानों भरी भीड़ के सामने हुंकार भरी और पैसा गाड़ी और कानूनी सलाह जैसी मदद किसानों को दी जाएंगी और कहा जरूरत पड़ी तो किसानों के लिए खून देने की भी बात कहीं।,किसानों के भारी हुजूम ने अपने जिला पंचायत अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया।और कहा कि भयवीत होने की जरूरत नही हम तन मन धन से किसानों के साथ है।जो भी परियोजना के अधिकारियों से वार्ता होगी वह अकेले में नही होगी समस्त किसानों के समक्ष होगी। वही किसानों ने कहा कि निर्धारित समय के अनुसार यू एम पॉवर परियोजना नही लगा पाया इसलिए नियमानुसार किसानों की जमीने वापस करे। सुघर लाल सुदामा प्रसाद ,घनश्याम ,चन्द्रप्रकाश, लाल सिंह,सुघर सिंह,रवींद्र, भूरे यादव, राजकुमार,श्याम सिंह,सुमन राजदुलारी,रामसिंह,वंशीलाल आदि सैकड़ो किसानों ने परियोजना परिसर में जमकर प्रदर्शन किया।