
आलम.अंसारी
योगी सरकार में चौतरफा किसान परेशान अपनी बर्वादी पर बहा रहा आंसू चाहे बात आवारा पशुओं की हो या पराली जलाने का हो मामला आपको बताते चलें ताजा मामला यूपी के सीतापुर ब्लाक ऐलिया क्षेत्र के अंतर्गत तिहार ग्राम पंचायत मजरा नर हरियापुर का है जहाँ आवारा पशुओं का आतंक इतना है कि आवारा पशुओं से किसान बेहाल है रात दिन खून पसीना बहाकर अपनी फसलें उगाता है सिचाई निराई करता है फिर भी किसान की फसल सुरक्षित नहीं है जरा सा किसान से चूक हो जाए तो इतने में आवारा जानवर आकर खेत की फसल को बर्बाद कर देते है किसान सिर्फ हाथ पर हाथ रखकर रोने के सिवा कुछ नही कर सकता किसानों की माने तो योगी सरकार लाख दावे करती है कि एक भी जानवर छुट्टा नहीं रहेगा जगह जगह गौशाला बनाये गए है वहीं ब्लॉक में देखने को तो गौशाला बने जरूर हैं लेकिन उसमें जानवर बंद होने के बजाय आवारा घूम रहे हैं आखिर इन आवारा पशुओं पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है क्यो आवारा पशु किसानों की फसलें तहस नहस करने में लगे है अगर गौशालाओं में जानवर बंद करा दिए जाएं तो किसान व फसल सुरक्षित रह सकती है वही किसान आवारा पशुओं के आतंक से बेहद परेशान है