
औरैया। तहसील परिसर में स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव रेप कांड को लेकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा है।
समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में शनिवार को पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने 7 सूत्रीय ज्ञापन में सपाइयों ने कहा कि प्रदेश में बालिकाओं के साथ दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। उन्नाव की घटना से देश की जनता के मानस को झकझोर कर रख दिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अतः मौजूदा प्रदेश सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव एवं महासचिव ओमप्रकाश ओझा के नेतृत्व में सपाइयों ने मांग करते हुए कहा कि उन्नाव रेप कांड के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके उनका मुकदमा फास्ट ट्रैक अदालत में चलाया जाए व उन्हें एक माह के अंदर फांसी दी जाए। एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान करके उन्हें एक करोड़ की सहायता राशि वह सरकारी नौकरी दी जाए। धरना प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने प्रदेश सरकार एवं पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, जिला महासचिव ओमप्रकाश ओझा अवधेश भदौरिया , रामपाल यादव, रमेश शर्मा , अनुज यादव, गनेश सिंह बबलू यादव मुकेश कोरी , युवा सपा नेता समीर मोह्म्मद कुदरकोट समेत जनपद के पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।