रियोर्ट...समीर मोहम्मद
औरैया । थाना वेला क्षेत्र के ग्राम कुर्सी निवासी एक महिला ने मंगलवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने अपने पुत्रों एवं नातियो पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने न्याय दिलाने की फरियाद की है। थाना वेला क्षेत्र के ग्राम कुर्सी निवासी सुंदर बेटी पत्नी स्वर्गीय चंद्रपाल ने मंगलवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर एसपी सुनीति को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह एक वृद्ध विधवा महिला है। उसने अपने पुत्र अर्जुन सिंह व पूरन सिंह व उनके पुत्रों से तंग आकर उसकी जमीन पर जबरिया कब्जा करने व मारपीट की शिकायत गत 5 दिसंबर को की थी। जिसकी जांच करने के लिए 7 दिसंबर को एक पुलिस कर्मी सिपाही शुक्ला आया जो उससे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गंदी गंदी गालियां देने लगा। शोर-शराबा सुनकर उसके पुत्र कर्ण सिंह एवं बहू आ गए। तो उक्त आरोपी सिपाही शुक्ला उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने निष्पक्ष जांच कर उक्त सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।