Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सम्पूर्ण प्रदेश में बढ़ रहा अपराध:संयुक्त विपक्षी मोर्चा

कानपुर। ।संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में मंडलायुक्त कार्यालय पर अपर मंडल आयुक्त को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि जहां लगातार अत्याचारों की बाढ़ सी आ गई है और महिलाएं युवतियां व बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है ।उन के साथ अमानवीय आचरण की पराकाष्ठा हो गई है। हैदराबाद की घटना के बाद से उत्तर प्रदेश मे महिलाओं के साथ बलात्कार की बाढ़ सी आ गई है। उदाहरण स्वरूप उन्नाव की बेटी जो बलात्कार के बाद पुलिस का संरक्षण न मिलने के कारण व आरोपियों का हौसला बढ़ गया। जिससे कि अपराधियों को पीड़िता को जलाकर यह मानवीय कृत्य करने का दुस्साहस किया। गया 6 दिसंबर को दिबियापुर औरैया बेला रोड पर साईं नाथ इंटर कॉलेज से लौट रही कक्षा 11 की छात्रा को कार सवारों ने उसका अपहरण किया। जिसे 8 घंटे बाद छात्रा को एवरा कटरा के पास छुड़ाया गया ।इसी तरह 9 दिसंबर 2019 को डेरापुर कानपुर देहात के गांव में पिटर्रा कटरा में बस चालक ने दसवीं क्लास की छात्रा जो नाबालिक थी। बस के अंदर बलात्कार कर दिया ।9 दिसंबर 2019 को चकेरी जाजमऊ कानपुर की रहने वाली युवती जो घर में सो रही थी। दबंगों ने घर में घुसकर बलात्कार करने का प्रयास किया ।रूरा कानपुर देहात में युवती के साथ बलात्कार कर जघन्य अपराध किया गया। उसे न्याय ना मिल सका तो उसने  मौत को  गले लगा लिया। संपूर्ण प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है ।जनता में आक्रोश व्याप्त है। मुख्य रूप से उपस्थित सुरेश गुप्ता, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, प्रदीप यादव, उमाकांत आदि लोग मौजूद रहे।