Hot Posts

6/recent/ticker-posts

असहाय व मजदूरों के कंबल पाकर खिले चेहरे



रिपोर्ट.... समीर मोहम्मद
 औरैया।  जिला पचायत अध्यक्ष औरैया दीपू सिंह ने मंगलवार को विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम पढीन में कंबल वितरण करना  प्रारंभ  कर दिया है। यह कार्यक्रम उनका अनवरत चलता रहेगा। गरीब , असहाय व मजलूम को वह समूचे जनपद में कंबल वितरण करेंगे। जिससे असहाय एवं निराश्रित लोगों को सर्दी से निजात मिल सके।
सर्द हवाओं से जूझ रहे गरीब, निराश्रित व दिव्यांगजनों को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने मंगलवार को पढीन गांव में जाकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने लोगों को कंबल वितरित किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में सर्दी को देखते हुए जनपद के अन्य कई जगहों पर कम्बल निःशुल्क वितरित किये जाएंगे।इसके अलावा उन्होंने  गरीब एवं निराश्रित महिलाओं को साड़ियों वितरित की। उन्होंने कहा कि हम गरीबों के साथ हर सुख, दुःख में खड़े हैं।पूर्व वर्षों में भी सर्दी के मौसम में कम्बल वितरित  किए थे।इन सब कारणों से समाज का हर वर्ग उनके इस कार्य की प्रशंसा कर रहा है।इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें भी वितरित की।उन्होंने कहा कि  वह हमेशा निरीह जनता की सेवा करते रहे है , और आगे भी करते रहेगे। जिला पंचायत अध्यक्ष की लोगों ने सहायता किए जाने पर प्रशंसा की है।