
फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी के ग्राम नगला बीच चौराहे से 500 मीटर दूर राजमल रोड़ पर स्थित रणवीर सिंह पुत्र मुंशी सिंह गांव खेरा लंगर की समर है। देर रात्रि चोरो ने समर की छत काट कर 7 कट्टे यूरिया, करीब डेढ़ सौ मीटर लेजम और किसान की आलू की दवाई चोरी हो गयी। और इसमें गुड्डू नाम के युवक का छोटी सी दुकान का सामान जिसमें साईकल परचुन का थोड़ा सा सामान था छोटी सी दुकान में ऐसे ही वह अपना घर का खर्चा चलाता था।