रिपोर्ट....लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी। एक तरफ जहां सरकार भ्र्ष्टाचार को खत्म करने के लिए बड़े बड़े राग अलाप रही है वहीं परिस्थितियां इसके विपरीत ही देखने को मिल रहीं हैं। मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है जहाँ उदशीन आश्रम की जमीन पर दमंगो ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।जबकि श्री राम जानकी ठाकुर द्वारा उदासीन आश्रम की ग्राम तेतारपुर में मौजूदा जमीन संजय गुप्ता के नाम राजस्व अभिलेखों में सर्वराकार दर्ज है। बावजूद इसके दबंगों ने उस जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर फसल को काट रहें हैं। उदशीन आश्रम के सर्वराकार ने बताया कि उक्त भूमि को विशंभर पुत्र बाबू राम को कृषि कार्य के लिए ठेके पर दिया था उसके बाद से ही विशम्भर की उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया पीड़ित संजय गुप्ता ने दर्जनों शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई पर नतीजा ढाक के तीन पात से ज्यादा कुछ नहीं पीड़ित संजय गुप्ता ने बताया पूर्व में थाना फूलबेहड़ में पुलिस द्वारा विपक्षी विशम्भर को बुलाकर सुला लिखा गया था कि विपक्षी का उपरोक्त वर्जित भूमि व फसल पर कोई वास्ता नहीं है उसके बावजूद भी विपक्षी विसंभर ने उक्त जमीन पर कब्जा कर रखा है और फसल भी काट रहा हैविपक्षी विशम्भर की दबंगई और रसूख के आगे प्रशासन भी नमस्तक दिखाई दे रहा हैइधर पीड़ित न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।