Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अखिलेश यादव के सीतापुर पहुंचते सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हुआ उग्र

आलम.अंसारी

 सीतापुर में नागरिकता संशोधन बिल व अन्य तमाम मुद्दों के विरोध में आज सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। इसी दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जनपद में आगमन हो गया। अखिलेश यादव के सीतापुर पहुँचते ही सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन और उग्र हो गया। प्रदर्शनकारी बैरिकेटिंग हटाकर सड़कों पर उतर पड़े। इस दौरान पुलिस ने सभी को खदेड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। जिसके बाद प्रदर्शनकारी सैकड़ों सपाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीँ टोल प्लाजा पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की नागरिकता संशोधन बिल संविधान विरोधी है। देश  की अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी व् भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सीएए बिला लाया गया है। उन्होंने कहा की इसके विरोध में सपाइयों ने कई जगह धारा 144 तोड़ दी। क्योंकि जितनी यह सरकार कमजोर है उतनी ही धारा 144 भी। वहीँ कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथो लिया। उन्होंने प्रदर्शन को लेकर कहा की सपाई सड़कों पर न उतरे इसलिए उन्हें रात से ही नजरबन्द कर दिया गया।  जबकि पुलिस भी चाहती है की सरकार सपा की ही बने।