Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अब प्रतिदिन मां जानकी रसोई में मिलेगा जरूरतमंद लोगों को पांच रुपये में भोजन

मोहम्मद जावेद 
लखीमपुर खीरी

जानकी रसोई पर लिखा गया आओ जिये कुछ पल औरों के लिए

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी-नगर में मां जानकी रसोई का शुभारंभ एक माह पूर्व प्रति शनिवार के लिए हुआ था।नव वर्ष के शुभ अवसर पर मां जानकी रसोई सदस्यों ने प्रतिदिन भोजन कराने का लिया संकल्प मां जानकी रसोई प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था को देख लोगों ने की जमकर सराहना। उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला पूर्व पालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा अध्यक्ष विवेक शुक्ला कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी समाजसेवी शिवम राठौर प्रवीन मेहरोत्रा संजीव मेहरोत्रा मनोज कुमार वर्मा प्रदीप वर्मा पप्पू सहित तमाम गणमान्य लोगों ने गरीबों को भोजन परोसा मां जानकी रसोई व्यवस्थापक शिवम राठौर ने बताया मोहम्मदी रोडवेज बस स्टैंड के निकट एक माह पूर्व जानकी रसोई का शुभारंभ किया गया था।नगर के जिम्मेदार लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग करने का आश्वासन देते हुए प्रत्येक दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन प्राप्त हो प्रयास कर रूपरेखा बनाई गई जिसके तहत नव वर्ष के शुभ अवसर पर प्रत्येक दिन भोजन देने का संकल्प मां जानकी रसोई सदस्यों ने ले लिया।भोजन थाल में सब्जी दाल चावल सलाद भरपेट रोटी जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।जिसमें नेत्रहीन दिव्यांग या किसी व जिस व्यक्ति के पास पैसा नहीं है उनको निशुल्क व्यवस्था की गई है।शादी मुंडन बर्थडे पार्टी जैसे संस्कारों के शुभअवसर पर भी लोग सहयोग कर सकते हैं।जिसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से रसोई सदस्यों के नंबर डाले गए हैं। सूचित कर  सहयोग किया जा सकेगा।इस अवसर पर दिनेश सक्सेना ठाकुर समाजसेविका सेविका रजनी सैनी रवि शुक्ला पूर्व सभासद राम सिंह राहुल राठौर रूपेश गुप्ता सौरभ रस्तोगी उदय प्रताप अनुज राठौर कार्यक्रम के पूर्व पंडित चंद्र भाल द्वारा पूजन अर्चन किया गया।