कानपुर नगर, बिलकुल फिल्मी अंदाज से गाडियों पर सवार होकर आये बदमाशो ने पहले तो फायंरिग कर गांव में दहशत
फैला दी फिर उसके बाद असलहे के दम पर एक शराब ठेके के सेल्समैन को गोली मार दी। इसके बाद दुकान से लाखों की
लूट को अंजाम देकर फरार हो गये। घटना के बाद जहां गांव में दहशत का माहौल है वहीं बदमाशों की गोली लगने से हुए
घायल सेल्समैन को सामुदायिक चिकित्सालय में ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के डिलवल गाव में पुरानी रंजिश के कारण कार
सवार बदमाशो ने जमकर उपद्रव किया। लोगों का कहना है कि आठ कारो में सवार को बदमाश आये थे और उनके हाथों में अवैध
असलहे भी थे, जिनसे उन लोगों ने फायरिंग भी की। इतना ही नही बदमाशो ने गांव के लोगों से भी मारपीट की। बताया जाता है कि ?
इसके बाद बदमाशो ने गाव के ही एक देशी शराब ठेके पहुंचकर वहां के सेल्समैन को गोली मार दी और लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी गांव वासियों द्वारा 112 पुलिस को दी गयी। पुलिस को आता देख कुछ बदमाश कार सहित भाग निकले जबकि चार
लग्जरी गाडियों में सवार बदमाशों को पकड लिया गया। पुलिस द्वारा बदमाशो से पूंछतांछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने घायल सेल्समैन को
पास के सीएचसी हवासपुर में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। बताया जाता है कि बदमाशो
ने ठेके से लगभग पचास हजार रू0 की लूट की वहीं घायल सेल्समैन का कहना है कि कार सवार बदमाशों की संख्या 50 से ज्यादा थी। ग्रामीणों
की माने तो दो दिन पूर्व गांव में कुछ अज्ञात लोगो द्वारा कार निकालने को लेकर विवाद हो गया था। ममाले में देहात अपर पुलिस अधीक्षक का
कहना है कि ग्राम प्रधान अश्वनी चैबे है तथा घटना की जानकारी उन्हे हुई है। बदमाशो ने फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाते हुए सेल्समैन को गोली
मारी है, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जल्द ही खुलासा किया जायेगा।