Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस वालो से बचा लें साहब

क्षेत्र में करना है धंधा तो, पुलिस को देना होगा चंदा
पुलिस कर रही अत्याचार, ठेले वाले हुए बेरोजगार 

रिपोर्ट .... सुनील कश्यप  

कानपुर नगर, शहर के मोहल्लों में दैनिक उपभोग की वस्तुओं के लिए  सडको के किनारे व फुटपाथ पर लगने वाली अस्थाई दुकानो, ठेलो में सब्जी , अंडा, ब्रेड, फल इत्यादि की बिक्री की जाती है जिससे इलाकाई लोगो की आवश्यकता की पूर्ति होती है .
इन अस्थाई दुकानों,ठेलों में माल बेचकर उनके घरों के चूल्हे जलते है . तमाम बेरोजगार दुकान लगाकर अपना जीवन यापन कर रहें है.सरकार द्वारा इनके अधिकारों की रक्षा हेतु रेहड़ी पटरी कानून बना रखा है .परन्तु इन दुकानदारो के रक्षक ही भक्षक बने हुए है .
सडको के किनारे व फुटपाथ पर लगने वाली अस्थाई दुकानो, ठेलेवालो को स्थानीय लोगो को प्रतिदिन के हिसाब से रुपया देना होता है., बिना पैसा दिये किसी जगह पर कोई ठेला नही लग पाता। कई स्थानो पर यही काम पुलिस द्वारा भी किया जाता है। आज शहर के सभी मुख्य चैराहो में लगने वाले ठेले से अवैध वसूली की जा रही है। 
थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक छोटी मोटी बाज़ार लगती है जिसमे लगभग 80 दुकानदार छोटा मोटा व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहें है .परन्तु आज कल ये दुकानदार 
 नवागंतुक चौकी इन्चार्ग महोदय से भयभीत है . इन दुकानदारों का दुख आँखों से झलक पड़ा नाम ना बताने की शर्त दुकानदारों ने बताया की पुलिस द्वारा अस्थाई दुकान व् ठेले वालो से दुकान  लगाने के एवेज में प्रतिमाह एक हजार से लेकर तीन हजार रू0 तक वसूली करते है.
थाना कल्याणपुर क्षेत्र में इन नवागंतुक पुलिस अधिकारी से आस-पास रंगदारी वसूलने के कारण  पूरे क्षेत्र में आतंक व्याप्त है। ये सभी दुकानदार कह उठे इन पुलिस वालो से बचा लो साहब .