कानपुर नगर, जूएनयू में छात्रो द्वारा किये जा रहे आन्दोलन में पहुंची दीपिका पादुकोण को लेकर देश में घमासान मचा हुआ
है और दीपिका देश के हिंदूवादी संगठनो के निशाने पर आ गयी है।
वहीं सोशल मीडिया में भी दीपिका का जमकर विरोध
किया जा रहा है तो वहीं उनकी फिल्म छपाक को न देखने की बात भी कही जा रही है। इन सबके बीच कानपुर में भी दीपिका
पादुकोण का विरोध शुरू हो गया और उनके पुतले को आग के हवाले कर विरोध दर्ज कराया गाय।
जेएनयू में हुए हमले के बाद आन्दोलित छात्रों के बीच पहुंची फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर
दूरे देश में हलचल मची हुई है। वहीं कानपुर में भी नमो सेना द्वारा दीपिका का विरोध करते हुए उनके खिलाफ जहां जमकर नारे
बाजी की गयी वहीं उनके पुतले को आग के हवाले कर दियागया। इस दौरान नमो सेना के सदस्यों द्वारा हिंदुत्व का यह अपमान
नही सहेगा हिन्दुस्तान, दीपिका पादुकोण शर्म करो, दीपिका पादुकोण हाय हाय जैसे नारे लगाये गये। दीपिका का पुतला नमो सेना
के सदस्यों द्वारा शिक्षक पार्क में फूंका गया।
इसके उपरान्त कार्यकताओं ने कहा कि जूएनयू में देश विरोधी गतिविधियां होती है और
ऐसे में दीपिका का वहां जाना देश के हित में नही है और इसकारण देश का युवा आज दीपिका पादुकोण का विरोध कर रहा है जो
कभी उन्हे माफ नही करेगा। इसके साथ ही कहा गया कि दीपिका की आने वाली फिल्म छपाक का भी विरोध किया जायेगा।