
लखीमपुर खीरी। विकास खण्ड बेहजम क्षेत्र के विद्यालयों में हर्षोउल्लाष से नव वर्ष मनाया गया।शिक्षक और शिक्षिकाओं ने छात्रों छात्राओं को नववर्ष की बधाई दी।चारो तरफ ख़ुशी का माहौल रहा।मौसम ने नये वर्ष 2020 का किया स्वागत।
वही नींमगाव क्षेत्र के अन्तर्गत सोनौरी मे श्री प्यारे लाल सरस्वती शिक्षा मन्दिर मे हर्षोउल्लाष से नव वर्ष मनाया गया।छात्र - छात्राओं ने गुरुजनों को नववर्ष की बधाई दी वही अध्यपको ने भी छात्र - छात्राओं को नववर्ष की मंगल कामना की।वही विद्यालय प्रबन्धक अनूप कुमार वर्मा (पत्रकार) और प्रधानाचार्य ने केक काटकर नववर्ष की बधाई दी।वही प्रबन्धक ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को उपहार देकर नववर्ष की बधाई दी।शिक्षक और शिक्षिकाओं ने प्रबन्धक और प्रधानाचार्य को उपहार देकर नववर्ष की बधाई दी।बच्चो को केक खिलाकर विदाई दी।वही वच्चो ने प्रबन्धक और प्रधानाचार्य को उपहार दिया।पूरा विद्यालय खुशियों से भरा हुआ था।जहाँ विद्यालय प्रबन्धक अनूप कुमार वर्मा,प्रधानाचार्य अवधेश कुमार वर्मा,सह प्रधानाचार्य अचल राज साथ पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।चारो तरफ खुशनुमा माहौल है।वही नींमगाव मे दुकानों और ग्रामीणों मे भी नववर्ष का माहौल रहा।सभी व्यक्तियों ने नववर्ष की बधाई दी।मौसम ने भी न्यू ईयर 2020 का स्वागत किया।