
इटावा। शोभना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में शोभना सम्मान 2019 का आयोजन किया गया।यह सोसाइटी गत कई वर्षों से साहित्य जगत से लेकर खेलकूद समाजसेवा, प्रशासन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाली विभूतियों को सम्मानित करती आ रही है।इसी श्रृंखला में डॉ ज्योति वर्मा को समाजसेवा के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने के लिए "शोभना सम्मान 2019"से विभूषित किया गया।डॉ ज्योति वर्मा संस्कृत विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।साथ ही डॉ ज्योति वर्मा ने समाजसेवा के क्षेत्र में विभिन्न आयामों को एक नई दिशा दी है।डॉ ज्योति वर्मा को भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने वाली देववाणी संस्कृत की सेवा करने के लिए दिल्ली संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत वाचस्पति सम्मान से भी विभूषित किया जा चुका है।इटावा की इस बेटी ने दिल्ली में सम्मान पाकर अपने जनपद को गौरवान्वित किया है। इस सम्मान के मिलने से 6 दिन पूर्व उनके पिताजी इस दुनिया को छोड़कर कर चले गए अतः डॉ ज्योति वर्मा ने कहा यह सम्मान वह अपने पिताजी को समर्पित करती हैं यही एक बेटी की पिता को सच्ची श्रद्धांजलि है।दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ लक्ष्मी शंकर बाजपेयी ने की।मुख्य अतिथि श्री श्री कांत सक्सेना विशिष्ट अतिथि श्री गौरव त्रिपाठी, डॉ हरीश अरोड़ा, डॉ रवि शर्मा व कार्यक्रम संयोजक श्री सुरेश सिंह तोमर, शोभना वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती शोभना तोमर जी रहीं।कार्यक्रम का सफल संचालन युवा साहित्यकार सुमित प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर सुमित जी द्वारा रचित पुस्तक जैसे थे का लोकार्पण भी किया गया।